सीतापुर, अगस्त 17 -- सीतापुर, संवाददाता। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा विकास खंड हरगांव के मल्लापुर गौशाला पर योग योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण एवं गौवंश की पूजा-अर्चना की गई। जिलाधिकारी द्वारा दो गौवंशों को रोली लगाकर माल्यार्पण, पूजन कर गुड़ एवं केला खिलाया गया। इस गौशाला में कुल 279 गौवंश संरक्षित हैं। जिलाधिकारी द्वारा भूसा भण्डारण एवं बुआई किए गए हरे चारे को भी देखा। भूसा भण्डारण कक्ष में टीन शेड लगवाये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौवंश हेतु पानी व भूसा की नाद, शेड, दाना एवं चोकर स्थिति देखी, साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि गौशाला में कहीं भी जल भराव अथवा कीचड़ न हो। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को नियमित भ्रमण कर गौवंशों के चिकित्सकीय परीक्षण करने एवं आवश्यकतानुसार उपचार कराने के लिए...