देवरिया, दिसम्बर 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.एके वैश्य ने निराश्रित गो आश्रय स्थल पर निराश्रित पशुओं को ठंड से बचाव हेतु काऊ कोट,अलाव एवं खान-पान की समुचित व्यवस्था करने, सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मौके पर स्थलीय सत्यापन करने का निर्देश दिया है। सोमवार को पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने अस्थाई निराश्रित गोआश्रय स्थल बलटिकरा का निरीक्षण किया। मौके पर पशुओं को काऊ कोट पहनाया गया था एवं अलाव की भी व्यवस्था थी। पशुओं के खान-पान की समुचित व्यवस्था किया गया है, भूसा एवं साईलेज भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। ग्राम सचिव नन्हें सिंह ने बताया कि पशुओं को ठंड से बचाव को सभी व्यवस्था किया गया है। अतिरिक्त काऊ कोट का भी आर्डर किया गया है कि ताकि पशुओं का कोट गीला होने पर सुखने तक तुरंत दूसरा पहनाया जा सके।...