हाथरस, जनवरी 6 -- ग्राम पंचायत महारारा में गो आश्रय केन्द्र का मुख्य विकास अधिकारी पी एन दीक्षित ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी और अवर अभियंता ग्रामीण डॉ विकास पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे गौशाला में दो चरही तथा एक पानी पीने के लिए बनाई गई है। गौशाला में तीन नर तथा 54 मादा गोवंश है दो केयर टेकर है संज्ञान में लाया की एक माह से हरा चारा नहीं दिया जा रहा मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि हरा चारा उपलब्ध कराया जाए। सचिन अनुपस्थित मिले इनका अनुपस्थित दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए। लगभग 40 कुंतल भूसा स्टॉक में मिला उपस्थित ग्रामीणों द्वारा संज्ञान में लाया गया कि इस गौशाला से रोड के दोनों और लगभग 50 बीघा जमीन ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है जिसको अधिकरण मुक्त करने के उपजिलाधिकारी सादबाद क...