औरंगाबाद, सितम्बर 22 -- गोह थाना के बाजार बर्मा गांव से एक स्कार्पियो गाड़ी की चोरी हो गई है। इस मामले में गाड़ी मालिक गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के अंसारा गांव के निवासी सुनील कुमार ने थाने के अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि वे अपने बहन के घर बाजार बर्मा में बरसात के मौसम को देखते हुए गाड़ी लगा दी थी। रविवार की सुबह उनकी बहन ने मोबाइल से सूचना दी कि स्कार्पियो गाड़ी नहीं है। इधर बहुरिया बर्मा गांव में भी एक बंद घर में चोरी हो गई थी। इसमें अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की संपति चुरा ली थी। गोह थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...