औरंगाबाद, सितम्बर 27 -- गोह, संवाद सूत्र। नवरात्र के पांचवें दिन गोह प्रखंड में मां दुर्गा के स्वरूप स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने वैदिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा की और मां से आशीर्वाद लिया। पूजा-पंडालों में भक्ति गीतों और मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं, दशहरा पर्व को लेकर विभिन्न पूजा-पंडालों को अंतिम रूप देने में कारीगर तेजी से जुटे हैं। सप्तमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का पट विशेष रूप से सजाए गए पंडालों में खोला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...