औरंगाबाद, मई 26 -- गोह प्रखंड के कोसडीहरा गांव में सोमवार को समाजसेवी स्व. जगनारायण प्रसाद के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। कानू विकास संघ के जिलाध्यक्ष लालमोहन कानू की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में लोगों ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने बताया कि वे संघ के जिला संरक्षक थे और उनके असामयिक निधन से सामाजिक कार्यों को गहरी क्षति पहुंची है। उनके योगदान को याद करते हुए वक्ताओं ने उनके समाजसेवा के प्रति समर्पण की सराहना की। शोक सभा में प्रखंड अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद, श्यामसुंदर, मनोज कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, सुरेंद्र साव, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, कृष्णा प्रसाद, रवि कुमार, पंकज कुमार, मंटू साव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...