औरंगाबाद, अगस्त 6 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह थाना क्षेत्र के एनएच 120 पर सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घटनाओं में अज्ञात वाहनों ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, जिसके बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए गोह सीएचसी ले जाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें गया रेफर किया गया। पहली घटना देवहरा के समीप हुई, जहां हसपुरा थाना क्षेत्र के मानो बिगहा गांव निवासी राहुल कुमार बाइक से गोह की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सीएचसी पहुंचाया गया। दूसरी घटना हमीदनगर मोड़ के पास हुई। चंदौती थाना क्षेत्र के गजाधर बिगहा गांव के निवासी मनीष कुमार और मुकेश प्रसाद एक बाइक पर सवार होकर दाउदनगर जा रहे थे। रास्त...