औरंगाबाद, जून 29 -- गोह प्रखंड मुख्यालय में रविवार को भीषण जाम लग गया। गाड़ियां घंटों फंसी रहीं। इससे लोगों को भारी परेशानी हुई। जाम शाम 5 बजे से 7 बजे तक रहा। एनएच 120 और एसएच 68 पर करीब चार किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही। स्थानीय पुलिस प्रशासन को जाम हटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय निवासियों शशिकांत कुमार, चितरंजन कुमार, मिथलेश यादव, नागेंद्र यादव, बैजनाथ सिंह, मंजीत राणा और अन्य ने बताया कि प्रशासन जाम की समस्या से निजात दिलाने में नाकाम रहा है। 20 दिन पहले प्रशासन ने सड़कों से अतिक्रमण हटाया था। लेकिन, लोग फिर से सड़क किनारे दुकानें लगाने लगे। छोटे वाहन चालक भी सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। इससे जाम की समस्या गंभीर हो गई है। रविवार के जाम से चारों दिशाओं में जाने वाली गाड़ियां प्रभावित हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...