औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद भगत सिंह की 118वीं जयंती गोह में धूमधाम से मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता सीपीआई के अंचल मंत्री सुरेश प्रसाद यादव ने की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह केवल स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि महान दार्शनिक भी थे। उन्होंने पहली बार इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया और देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। कार्यक्रम में पूर्व जिला मंत्री जगनारायण सिंह विकल, रामएकबाल सिंह, रामतुल्ला यादव, अरुण कुमार, महेन्द्रनाथ, बलिराम यादव, रामदयाल यादव, कृष्णा यादव, सुधीर कुमार, सुरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, राधेश्याम यादव, सुरेश सिंह, रामदेव सिंह और सुदर्शन यादव समेत कई लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...