औरंगाबाद, अगस्त 1 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के हथियारा ग्राम पंचायत मुख्यालय में बीजेपी ने एकदिवसीय पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष कमलेश सिंह ने की। कार्यशाला में बूथ सशक्तिकरण, मतदाता सूची पुनरीक्षण और केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। गोह विधानसभा विस्तारक आशुतोष शर्मा ने कार्यकर्ताओं को इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपहारा मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार विद्यार्थी, उपाध्यक्ष अरुणजय शर्मा, रेशमी देवी, सत्येंद्र शर्मा, श्रीकांत चंद्रवंशी, सोनू पासवान, अर्जुन कुमार, जय कुमार सिंह, करण पासवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...