औरंगाबाद, जुलाई 12 -- जनसुराज पार्टी बिहार में मजबूत स्थिति में उभर रही है। पार्टी के प्रति समाज के हर वर्ग का विश्वास बढ़ रहा है। यह बात पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. आरयू कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि गोह में आयोजित बिहार बदलाव यात्रा ने नया इतिहास रचा। इस दौरान कई अन्य दलों के नेता और कार्यकर्ता जनसुराज पार्टी में शामिल हुए। इससे पार्टी की ताकत में और इजाफा हुआ है। डॉ. कुमार ने कहा कि जनसुराज बिहार में लोगों की उम्मीदों का नया प्रतीक बन रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही बिहार में जनसुराज की सरकार बनेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...