औरंगाबाद, सितम्बर 29 -- गोह बाजार में रफीगंज रोड, बिलारू नाला पुल के समीप स्थित अल्फा फर्नीचर दुकान में चोरों ने लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार, गोह थाने के रामपुर गांव के निवासी पिंटू कुमार शर्मा शुक्रवार शाम अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। शनिवार सुबह दुकान खोलने पर उन्होंने पाया कि दुकान का सामान बिखरा हुआ है और काउंटर का ताला भी टूटा हुआ है। काउंटर में रखे लगभग 70 हजार रुपये गायब थे और कुछ उपकरण भी चोरी हो गए। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी। एएसआई लतीफुर्र रहमान ने बताया कि चोरों ने करकट तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और घटना को अंजाम दिया। दुकानदार ने इस मामले में गोह थाने में आवेदन दिया है। स्थानीय व्यवसायियों ने घटना पर चिंता जताई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ...