औरंगाबाद, दिसम्बर 27 -- गोह थाना क्षेत्र के झरहां गांव में धान झाड़ रहे थ्रेसर के अचानक पलटने से पास में खेल रहे चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया और बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में स्थानीय निवासी मो. आसिफ अंसारी की पुत्रियां जैनब परवीन, आसिफा परवीन, सादिया परवीन और मो. आमिर अंसारी शामिल हैं। घटना के बारे में बताया जाता है कि आसिफ का खलिहान में थ्रेसर में धान की झराई चल रही थी, तभी थ्रेसर पलट गया और इसके नीचे दबने से बच्चे घायल हो गए। जैनब और आसिफा के हाथ-पैर टूट गए हैं और सिर में भी चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...