औरंगाबाद, जुलाई 30 -- गोह प्रखंड में लगातार बारिश के कारण जलजमाव की समस्या गंभीर हो गई है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक है। कई गांवों की गलियों और टोलों में पानी जमा हो गया है जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। जैतीया गांव में जलजमाव की स्थिति सबसे खराब है। स्थानीय निवासी धनंजय मिस्त्री, लवकुश कुमार और जसीम अहमद ने बताया कि उनके घरों के पास नालियों में पानी जमा होने से दुर्गंध फैल रही है। कई महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई जिससे समस्या और बढ़ गई है। सड़क किनारे नालियों का निर्माण नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जाजापुर, जमुआइन, फाग, बर्मा खुर्द, गोपालपुर, न्यू एरिया गोह, महद्दीपुर, उपहारा, डंडवां, हमीदनगर, दधपि, लोहड़ी, नागाईन, अजान और पिपराही जैस...