औरंगाबाद, दिसम्बर 31 -- गोह प्रखंड मुख्यालय से गुजरने वाले एनएच 120 पर एसबीआई बैंक के समीप मंगलवार को बाइक पलटने से एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान उपहारा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव निवासी रामपुकार सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद उसे गोह पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया। बताया गया कि युवक आवश्यक कार्य से गोह गया था और लौटने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...