औरंगाबाद, जून 10 -- गोह प्रखंड मुख्यालय से गुजरने वाली एनएच 120 और एसएच 68 पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। प्रशासन के निर्देश पर दुकानदारों ने स्वयं अपनी अस्थायी दुकानें हटाईं। कुछ स्थानों पर स्थायी निर्माण को जेसीबी से तोड़ा गया। सीओ अजय कुमार सिंह और थानाध्यक्ष मो. इरशाद के नेतृत्व में पुलिस बल ने पूरे दिन यह अभियान चलाया। सीओ ने बताया कि 9 जून तक अतिक्रमण हटाने का नोटिस पहले ही जारी किया गया था। अभियान के बाद दोनों मार्गों पर आवागमन सुगम हो गया। लंबे समय से फुटपाथी दुकानों के कारण सड़कों पर जाम और दुर्घटनाएं आम थीं। इस मुद्दे को अखबार हिन्दुस्तान ने कई बार उठाया था। 24 मई को प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री बैठक में इस पर चर्चा के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि सड़कों की निगरानी के लिए गश्ती दल तैनात रहेगा ताकि द...