औरंगाबाद, जून 21 -- गोह, संवाद सूत्र। भाकपा माले की बदलो सरकार, बदलो बिहार यात्रा शनिवार को गोह पहुंची। इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। शहीद जगतपति चौक पर आयोजित नुक्कड़ सभा में काराकाट के सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार संविधान और जनविरोधी नीतियां लागू कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर देश पर शासन कर रही है। पिछले 11 वर्षों में असहिष्णुता बढ़ी है। सांसद ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे बिहार का विकास संभव है। घोसी के विधायक रामबली सिंह और फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल दास ने कहा कि समाज के अंतिम वर्ग के विकास के लिए मतदान जरूरी है। सभा में माले नेत्री रीता वर्णमाला, राजद नेता नंदलाल...