औरंगाबाद, अगस्त 25 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी का पद प्रभारी के स्थानांतरण के बाद से रिक्त है। फिलहाल इस पद का अतिरिक्त प्रभार हरीगांव पशु अस्पताल के प्रभारी डॉ. नवल किशोर सिन्हा को दिया गया है। स्थायी पदाधिकारी नहीं रहने से कई विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने विभाग से अविलंब स्थायी पशु चिकित्सा पदाधिकारी की पदस्थापना की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...