औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित खादी ग्रामोद्योग परिसर में शनिवार को समाजसेवी आचार्य विनोबा भावे की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता खादी ग्रामोद्योग के व्यवस्थापक काशीनाथ सिंह ने की। मुख्य अतिथि समाजवादी नेता विन्देश्वरी शर्मा ने विनोबा भावे के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भावे जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर दिया। उनके विचार आज भी समाज को नई दिशा देने में प्रासंगिक हैं। इस अवसर पर पूर्व व्यवस्थापक राधेकृष्ण, अयोध्या प्रसाद, गोरखलाल सिंह, विजय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान खादी वस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। व्यवस्थापक ने बताया कि गांधी जयंती को ध्यान में रखते हुए खादी वस्त्रों की खर...