औरंगाबाद, मई 16 -- गोह, संवाद सूत्र। भीषण गर्मी के कारण भूजल स्तर लगातार गिर रहा है जिससे गोह प्रखंड के कई गांवों में पेयजल संकट गंभीर हो गया है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में चापाकल सूख गए हैं और पानी देना बंद कर चुके हैं। बेरका पंचायत के दरधा और बक्सर पंचायत के टोलपुरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांवों में पेयजल की स्थिति अत्यंत चिंताजनक हो चुकी है। सरकार की नल-जल योजना भी लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम साबित हो रही है। ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों को कई बार सूचित किया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। झिकटिया, बक्सर, खेमपुर, खड़गपुरा, बेला, मायापुर, शेखपुरा, गंगटी, खोजी, अमारी, पिपराही, हसामपुर, परासी, चापुक, रूकुन्दी, थानापुर, पाली, रामपुर, पहरपुरा,...