बिजनौर, अप्रैल 20 -- कोतवाली देहात। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर निगरानी के तर्ज पर गो हत्या करने वालो की निगरानी शुरु की है। गोहत्या के आरोपियों को थाने मे बुलाकर सम्पूर्ण जानकारी प्रपत्र भरवाऐ। सीओ नगीना ने गो हत्या के अपराध से दूर रहने की चेतावनी दी। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सोलंकी ने क्षेत्र के गांव अकबराबाद, करौंदा पच्दू, सराय डडूम्वर, कस्बा कोतवाली देहात, माली वाला, उमरी आदि गांव के पूर्व मे गो हत्या के अपराध में शामिल आरोपियों की हिस्ट्रीशीटर निगरानी की तर्ज पर रात्रि में गांव-गांव जाकर निगरानी की। पुलिस ने उन्हे थाने बुलाया तथा उनके सम्पूर्ण जानकारी प्रपत्र भरवाऐ। सीओ नगीना अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने थाने पर उपस्थित गो हत्या के आरोपी को चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में यदि किसी भी स्थान पर गो हत्या की गई। तो किसी को भी बक्शा नहीं जाएग...