रांची, जनवरी 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग की ओर से गोस्सनर सिने फेस्ट 5.0 का 9 से 11 अप्रैल तक गोस्सनर कॉलेज में होने वाले आयोजन के लिए इसका पोस्टर मंगलवार को जारी हुआ। इसका विमोचन कॉलेज की प्राचार्या इलानी पूर्ति, बर्सर प्रवीण सुरीन, सचिव डॉ लुगुन आदि ने किया। इस वर्ष सिने फेस्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करने का निर्णय लिया गया है। फेस्ट का मुख्य उद्देश्य उभरते हुए फिल्मकारों, लेखकों और वीडियोग्राफर को मंच प्रदान करना और उनकी रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...