रांची, नवम्बर 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सदर अस्पताल रांची के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें 70 यूनिट रक्तदान संग्रहित किया गया। प्राचार्या प्रो इलानी पूर्ति ने कहा, रक्तदान स्वास्थ के लिए बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अनीता अंजू खेस, डॉ सुब्रतो कुमार सिन्हा व डॉ प्रियंका सोरेन ने के छात्र-छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर के संचालन में रांची विश्विद्यालय के सीनियर टीम लीडर- रिकेष कुमार भारद्वाज व अंकित कुमार का योगदान रहा। मौके पर प्रो विनय जे जॉन, प्रो नीलम तिरू, प्रो नीलिमा सिन्हा, प्रो डॉ निधि सिंह, प्रो डॉ आशीष डेमटा सहित 200 स्वयंसेवकों की भागीद...