रांची, जून 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज में बीसीए और बीएससी आईटी के शैक्षणिक सत्र 2025-28 में प्रवेश के लिए पहला कटऑफ शुक्रवार को जारी किया। इस सूची में शामिल विद्यार्थियों का नामांकन और काउंसिलिंग 23 जून से 1 जुलाई तक सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी। अभ्यर्थी आईएससी में भौतिकी और गणित में उत्तीर्ण होने चाहिए। नामांकन के समय आवेदन पत्र की कॉपी, 12वीं का एडमिट कार्ड, अंकपत्र सहित, स्कूल-कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र, चरित्र-जाति प्रमाण पत्र और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की मूल व फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो लानी होगी। बीसीए का कटऑफ सामान्य, ओबीसी छात्रों के लिए 60%, एसटी-एससी के लिए 55% है। वहीं, सभी वर्ग की छात्राओं के लिए 55% है। बीएससी आईटी का कटऑफ सामान्य, ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए 50%, एसटी-एससी के लिए 45% है। सभी वर्ग की ...