रांची, जुलाई 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज में नाट्य संस्था- एक्स्पोजर की ओर से एक माह की नाट्य कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यशाला सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, कला एवं संस्कृति विभाग, झारखंड सरकार के सौजन्य से अभिनय पर केंद्रित होगी। कार्यशाला 4 अगस्त से शुरू होगी। यह पूर्णत: नि:शुल्क है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी भी इसमें भाग ले सकें। संचालन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र संजय लाल करेंगे। इसमें भाग लेने के लिए कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से 4 अगस्त को कॉलेज के पत्रकारिता विभाग में दिन के 12 बजे से होगा। वैसे छात्र जो अभिनय में करियर बनाना चाहते हैं, प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। मीडिया प्रभारी सुनीता लाल ने बताया कि 18 से 30 वर्ष के युवा रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। भारतीय और पश्चिमी अंदाज के...