रांची, फरवरी 17 -- रांची, संवाददाता। नाटक और अभिनय में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए गोस्सनर कॉलेज में 30 दिवसीय नाट्य कार्यशाला की शुरुआत 21 फरवरी से होगी। कार्यशाला के निदेशक और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के एलुमनी संजय लाल ने सोमवार को बताया कि कार्यशाला संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और प्रसार फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित है। 18 से 30 वर्ष के किसी भी कॉलेज के छात्र-छात्राएं इसमें भाग ले सकते हैं। चयन ऑडिशन से होगा। आवेदन पत्र गोस्सनर कॉलेज के मास कॉम विभाग में मिलेगा। 21 फरवरी को दोपहर 2 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद 3 बजे से ऑडिशन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...