मेरठ, दिसम्बर 17 -- मवाना। मेरठ रोड स्थित कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के छात्रों ने मंगलवार को हस्तिनापुर रोड स्थित पिंजरापोल गोशाला का निरीक्षण किया। वहां रह रहे गोवंशों के बारे में पूरी जानकारी की। उनके साथ सहायक प्रो. कंधारी लाल और रजनीश थे। छात्रों ने पिंजरापोल गोशाला में रह रहे गोवंशों की देखभाल, उनके खान-पान, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं संरक्षण से जुड़ी व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। गोशाला के उपसभापति मुकेश गुप्ता ने बताया कि पिंजरापोल गोशाला में नगर पालिका और मवाना ब्लॉक के अलावा गोशाला के गोवंश हैं। छात्रों को गोशाला में गोबर से जैविक खाद निर्माण, गोमूत्र के औषधीय उपयोग तथा पर्यावरण संरक्षण में गोवंश की भूमिका के बारे में भी जानकारी दी गई। कई छात्रों ने गोसेवा को समाज के लिए प्रेरणादायक कार्य बताते हुए भविष्य में इस तरह के...