संभल, फरवरी 15 -- श्रीगऊ सेवा संस्थान के बैनर तले पदाधिकारियों ने मोहल्ला नारायन टोला में स्थित कार्यालय पर बैठक की। इसमें गौ सेवा से संबंधित कार्यों को लेकर चर्चा की गई। संस्थान के पदाधिकारी विशाल वार्ष्णेय ने कहा कि गौ सेवा मानव धर्म में पुण्य का कार्य है। इसके लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि गऊ सेवा के तहत चारा समेत दवा आदि के लिए अभियान चलाकर लोगों को जोड़ा जाएगा। अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे। इस दौरान आकाश दीप, नरेश गुप्ता, मुकेश कुमार, उमंग कुमार, हर्षित वार्ष्णेय, हार्दिक मोहन, केशव वार्ष्णेय, कृष्णा भगतजी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...