हल्द्वानी, दिसम्बर 22 -- हल्द्वानी। गोवंश को रेस्क्यू करने के लिए गोसेवकों ने मेयर से एम्बुलेंस की मांग की है। सोमवार को सौंपे ज्ञापन में कहा कि दुर्घटना और बीमारी से प्रभावित हुए गोवंश के उपचार के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं अंतिम संस्कार के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए एम्बुलेंस और जेसीबी दिए जाने की मांग की गई। इस मौके पर समिति के जोगेंद्र राणा सहित गोसेवक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...