भागलपुर, मार्च 17 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के गोसाईंदासपुर गांव में शुक्रवार रात 10 बजे अचानक एक के बाद एक कर आधा दर्जन घरों में आग लग गई। सभी घर फुस के बने हुए थे। इस कारण कुछ ही मिनटों में सभी घर जलकर राख हो गए। अधिकांश घरों के अंदर पशुचारा रखा हुआ था। बढ़ती आग को देखकर ग्रामीण बड़ी संख्या में एकजुट हुए और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अन्यथा कई और घरों में ये आग फैल सकती थी। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह से बुझाने का काम किया। नाथनगर पुलिस के मुताबिक आग दयानंद चौधरी, सदानंद चौधरी, विपिन यादव सहित अन्य लोगों के घर में लगी थी। मामले पर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर अंचल स्तर पर जांच कराकर सभी पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का प्रयास क...