लखनऊ, मई 6 -- एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को गोसाईंगंज में अवैध रूप से विकसित की जा रही दो अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। इसके अलावा इंदिरा नगर, जानकीपुरम विस्तार व गुड़म्बा में तीन अवैध निर्माण सील किए गए। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि मनीष बर्नवाल, संदीप मिश्रा व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के मौजा-सराय करौरा में लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह सर्वेश तिवारी व अन्य द्वारा गोसाईंगंज में सुल्तानपुर रोड पर ग्राम-कासिमपुर में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इनको ध्वस्त कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि महेश चन्द्र पाण्डेय व अन्य द्वारा गुड़म्बा में कुर्सी रोड पर बसहा गांव के शिवाजी नगर में लगभग 4...