देवरिया, सितम्बर 13 -- गोरयाघाट(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। विश्व हिंदू महासंघ के तत्वावधान में ब्रह्मलीन राष्ट्र संत अवैधनाथ की पुण्यतिथि पर गोष्ठी एवं खिचड़ी सहभोज का आयोजन गोरयाघाट ब्रह्मस्थान पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि आज विधर्मियों द्वारा धर्मपरिवर्तन कराकर हिंदुत्व कमजोर किया जा रहा है। यह हिंदू जन मानस के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम से आपसी समरसता का बल मिलता है। ऐसे कार्यक्रम में लोग आपसी द्वेष को भूलाकर लोग एकत्र होकर प्रेम भाव के साथ एक स्थान पर भोजन ग्रहण करते हैं। इससे आपसी प्रेम भाव का संचार होता है। इस अवसर पर मंडल प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी, भाजपा नेता नीरज शाही, सुभाष तिवारी, शुभम मिश्रा, अखिलेश, पवन मिश्रा, मनीष शर्मा, सत्य प्रक...