रायबरेली, दिसम्बर 22 -- रायबरेली। इदार ए ऐहबाब की मासिक गोष्ठी का आयोजन बाबू कृष्णा नंद अदीब की अध्यक्षता में केएन लान में हुआ। जिसका संचालन मोहम्मद लईक अंसारी ने किया। गोष्ठी में शायर शिव बहादुर सिंह दिलबर के ग़ज़ल संग्रह "शबिस्तान-ए-गज़ल" का विमोचन हुआ। साहिर लुधियानवी की नज़्म निगारी शीर्षक पर लईक अंसारी और माजिद निसार आशती ने आलेख प्रस्तुत किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...