कानपुर, जनवरी 2 -- कानपुर देहात। 1 से 31 जनवरी तक शुरु हुये सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को परिवहन कार्यालय में गोष्ठी करके लोगोंको सुरक्षित सफर के टिप्स दिये गये। परिवहन कार्यालय परिसर अकबरपुर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं जीरो फैटिलिटी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वाहन चालकों, वाहन यूनियन के सदस्यों को जानकारी देते मोटरयान निरीक्षकजीवन कुमार ने सड़क सुरक्षा व सड़कों पर अपने वाहन के सुरक्षित संचालन के लिए समय से सर्विस कराने, प्रदूषण के मानकों का परीक्षण सहित अनेक तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। साथ ही सर्दी के दृष्टिगत अपने वाहनों के हेडलैंप, इंडिकेटर, मानक के अनुसार लाल, सफेद व पीली रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने, ओवर स्पीडिंग न करने, अपने वाहनों के फिटनेस, बीमा प्रदूषण प्रमाण पत्र, लाइसेंस आदि अद्यतन रखने के लिए और उनकी वैधता सम...