अलीगढ़, मई 29 -- फोटो... अलीगढ़। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत गुरुवार को सांसद सतीश कुमार गौतम के पैतृक गांव दामोदर नगर में किसान गोष्ठी हुई। इफको के क्षेत्र प्रबंधक बीके निगम ने जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र चौधरी, कृषि विज्ञान केंद्र के हेड डॉ. अनन्त कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक अशोक कुमार, गन्ना विभाग, पशुपालन विभाग के साथ किसान गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में ड्रोन से स्प्रे, रासायनिक उर्वरकों के सबसे सशक्त विकल्प नैनो उर्वरकों पर विस्तार से बात की। किसानों में से कई ने नैनो डीएपी और नैनो यूरिया के प्रभावकारी परिणाम के अनुभव साझा किए। अन्य कार्यक्रमों में नगला जगदेव में एसएफए राहुल कुमार, इफको बाजार से अमित भारद्वाज, तलेसरा, सुबकरा में एफएससी गोपाल सिंह, एमडीई वेद प्रकाश ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...