टिहरी, नवम्बर 26 -- जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों, वकीलों व राज्य आंदोलनकारियों ने दिवंगत पूर्व काबीना मंत्री व राज्य आंदोलन के पुरोधा रहे फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट को श्रद्धांजलि देते हुए उनके राज्य आंदोलन की क्रिया-कलापों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा। जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों ने संविधान दिवस के मौके पर संविधान बचाने को लेकर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया। उत्तराखंड राज्य निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले दिवाकर भट्ट के निधन पर नई टिहरी में राज्य आंदोलनकारियो व अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रृद्धांजलि देने वालों में राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट, देवेंद्र दुमोगा जयप्रकाश पांडे, शान्ति प्रसाद भट्ट, आनंद सिंह बेलवाल, देवेंद्र नौडियाल, वीरेंद्र सिंह रावत, सोहन ...