सीतामढ़ी, जुलाई 7 -- पुपरी,। पुपरी स्थित एक सभागार में नीरव साहित्य परिषद की ओर से मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का उद्घाटन संस्था के संरक्षक रामबाबू नीरव, सुनील झा, उदय सिंह करूणाकर, संजय चौधरी, सुनील झा, उपाध्यक्ष सह मुक्तकों के राजकुमार स्वतंत्र शांडिल्य और कोषाध्यक्ष राहुल चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। वहीं कवि सम्मेलन का आगाज संस्था के सचिव संजय सिंह के मधुर गीतों से हुआ। नवोदित कवि ईशान गुप्ता की रोमांटिक गजल और कविताओं ने श्रोताओं को झूमा दिया। उर्दू के शायर अली अकबर, खासतौर पर इस कार्यक्रम में भाग लेने के आए। इनकी गजलों ने समां बांध दिया। ओज के कवि आशीष रंजन प्रणव ने अपने ओज की कविताएं सुनाकर श्रोताओं में जोश भर दिया। इस गोष्ठी में कवयित्री काजल चौधरी की कविता में नारी मन की वेदना झलक रही थी। रामबाबू नीरव की च...