हल्द्वानी, अगस्त 31 -- रामनगर, संवाददता किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कानिया रामनगर में रविवार को अमेरिका के भारत पर लगाए गए पचास प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) को लेकर संगोष्ठी की। समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने कहा कि देश के लोगों के पास कपड़े, जूते, दवाई और पेट भर भोजन नहीं है लेकिन सरकार कॉर्पोरेट जगत की तिजोरियों को भरने के लिए आवश्यक सामग्री का निर्यात कर रही है। ललित उप्रेती ने कहा कि देश के किसान किसी भी कीमत पर अमेरिका से कृषि समझौता स्वीकार नहीं करेंगे। महिला एकता मंच की ललिता रावत ने कहा कि उत्पादन देश की जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए होना चाहिए। रमेश जोशी, उपपा नेता आसिफ अली, गिरीश चंद्र, आनंद नेगी, ललित मोहन पांडे, प्रेम आर्य, किशन शर्मा, नन्द किशोर, उमाकांत ध्यानी, महेश जोशी, माया नेगी, रेखा जोशी, किरन आ...