रामपुर, दिसम्बर 30 -- सिहौर गांव में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अर्तगत विकास खंड स्तरीय रबी गोष्ठी एवं किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। कृषि विभाग की इस गोष्ठी का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कृषि कीटनाशक प्रदर्शनी व गुरुनानक चैरिटेबिल सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाया गया था। गोष्ठी में कृषि तथा अन्य विभागों से सम्बंधित अधिकारियों ने उपस्थित रहकर खेतीबाड़ी से जुड़ीं नई तकनीकों, सरकारी योजनाओं, उन्नत बीजों, जैविक खेती और किसानों की समस्याओं व उनके समाधान पर चर्चा की। गोष्ठी का उद्देश्य किसानों को अपने आय बढ़ाने के लिए प्रेरित करना तथा कृषि को आधुनिक व लाभकारी बनाकर फायदा पहुंचाने का प्रयास करना था। मौके पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सरकार किसानों को नित नए लाभ पहुंच...