कन्नौज, नवम्बर 27 -- गुरसहायगंज। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के द्वारा संचालित गोशाला व रैन बसेरा का निरीक्षण किया और सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुरुवार को डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने गुरसहायगंज स्थित अस्थाई निराश्रित गौवंश स्थल व रैन बसेरा की व्यवस्थाओं को परखा। गोशाला में गोवंश को दिए जा रहे चारे, पानी, आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मौके पर 29 गोवंश संरक्षित पाए गए। उनकी देखभाल के लिए दो केयर टेकर व एक चौकीदार की व्यवस्था है। उन्होंने गोवंशों को सर्दी से बचाव के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। कहा कि बीमार गोवंश को अलग रखने की व्यवस्था की जाए। इसके बाद डीएम ने सर्दी के मद्देनजर नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा स्थापित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। रैन बसेरा में पेयजल, शौचालय, कम्बल आदि की उपलब्धता को देखा। व्यवस्थ...