गाजीपुर, मई 20 -- सैदपुर। नगर के जौहरगंज स्थित अस्थाई गोशाला का सोमवार को उपजिलाधिकारी रणविजय सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोवंश की देखभाल, साफ-सफाई, चारा और पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। गोशाला में हरे चारे और साफ-सफाई संतोषजनक मिलने पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गोशाला में हरे चारे की व्यवस्था को बेहतर बनाएं और साफ-सफाई का ध्यान रखें। वहीं गोशाला में गोवंश के लिए तेज गर्मी से बचाव के लिए शेड, पर्दे और पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी से गोवंश के स्वास्थ्य की नियमित जांच करने को कहा। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी रणविजय सिंह ने गौशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था, चारा और पानी की उपलब्धता, गौवंश के स्वास्थ्य और गौशाला के संचालन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि ...