कन्नौज, दिसम्बर 9 -- कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देश पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने ब्लॉक उमर्दा के ग्राम कुढ़िना, खानपुर और बहोशी स्थित गो-आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी गोशालाओं में हरे चारे की कमी पाई गई। इस पर संबंधित प्रभारियों ने बताया कि हरा चारा बो दिया गया है और तैयार होते ही गोवंश को नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राम कुढ़िना की गोशाला में तीन गोवंश की मृत्यु की सूचना पर डॉ. अनिल कुमार ने जानकारी ली। जांच में स्पष्ट हुआ कि पिछले चार महीनों में कोई मृत्यु नहीं हुई है। दो दिन पूर्व एक गोवंश खाई में गिरकर घायल हुआ था, जिसका उपचार पशु चिकित्सालय की टीम द्वारा किया जा रहा है। बढ़ती शीतलहर को देखते हुए सभी गो-आश्रय स्थलों में त्रिपाल लगाए गए मिले और अलाव जलाने के लिए पर्य...