बिजनौर, सितम्बर 8 -- नजीबाबाद में जाब्तागंज स्थित गोशाला में लगातार सेवा करते हुए श्री गौ सेवा समिति को एक वर्ष पूरा हो गया। इस मौके पर गौशाला में पहुंचकर उन्होंने गौ पूजन किया और प्रसाद वितरण किया। एक वर्ष पूर्व श्री गौ सेवा समिति नजीबाबाद के चंद लोगों ने एक पुण्य कार्य की शुरुआत की थी उन्होंने गौशाला में गोवंशो के लिए जो भी बन पड़ा चारे की व्यवस्था की। धीरे-धीरे इस सेवा कार्य में लोग जुड़ते गए और गौ सेवकों की संख्या 50 के लगभग पहुंच गई। रविवार को सभी लोग गौशाला पहुंचे और उन्होंने गौ पूजन कर प्रसाद वितरित किया और हर बार की तरह गोवंशों के लिए चारे की व्यवस्था की। इस मौके पर संजीव गोयल ,संदीप बहल, शैलेंद्र महेश्वरी ,पुनीत सलूजा, विवेक द्विवेदी ,संत कुमार ,विनीत अग्रवाल ,सचिन अग्रवाल,पारस वाधवा , निरंजन झा ,रोहित खरबंदा,सुनील ग्रोवर ,अंकित ...