कौशाम्बी, मई 14 -- पिपरी थाने के कसेंदा गांव में बुधवार को कूड़े से निकली चिन्गारी से गोशाला में आग लग गई। आग की लपटें देख कर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझी, उसके पहले छप्पर सहित हजारों रुपये का सामान जल गया और कई मवेशी भी झुलस गए। कसेंदा गांव निवासी लाल सिंह कृषि और पशुपालन का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि तालाब के समीप ही उनका गोशाला है। लाल सिंह ने बताया कि तालाब में लोग कूड़ा कचरा डालते हैं। इसी दौरान बुधवार दोपहर किसी ने चूल्हे से निकली राख को वहीं पर डाल दिया। कूड़े से निकली चिन्गारी से गोशाला में रखी लकड़ी, उपले सहित छप्पर धू-धू कर जलने लगे। आग की लपटों को देख कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी बदहवास हालत में गोशाला पहुंचे। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से सबमर्सिबल के सहारे आ...