बदायूं, अप्रैल 6 -- फैजगंज बेहटा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव गनगोली की गोशाला में शुक्रवार की रात आग लग गई। हालांकि आग से किसी गाय को कोई नुकसान नहीं हुआ, फिर भी गोशाला में रखी खाट, कपड़े और लगभग बारह सौ रुपये जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि गोशाला में लगे बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। अब इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल यह भी है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर क्यों नहीं दी गई। ग्राम प्रधान ने गोशाला का जिम्मा एक बाहरी व्यक्ति को दे दिया है। यह व्यक्ति खुद को तथाकथित गोसेवा दल का पदाधिकारी बताता है, उसने ग्रामों में स्थित गोशालाओं को संचालित करने का ठेका ले रखा है। कई बार की गई शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई न होने के कारण पंचायत विभाग के अधिकारी भी संदेह के घेरे में आ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान क...