गाजीपुर, अक्टूबर 30 -- सैदपुर। नगर के जौहरगंज में नगर पंचायत की ओर से संचालित अस्थाई गोशाला में दो गाय मृत मिली। वहीं कई गाय मृत हालत में थीं। बुधवार देर रात ट्रक से घायल हो सड़क पर पड़े बछड़े क़ो छोड़ने गए आरएसएस कार्यकर्ता सुजीत सिंह व पशु प्रेमी रमेश यादव डब्लू ने गोशाला में ताला लटका पाया। देखरेख वास्ते कोई कर्मचारी नहीं था, जिसके बाद पुलिस के मौजूदगी मे बुधवार रात्रि ताला तोड़ गोशाला के अन्दर गए। वहां पर दो गाय मृत व चार गाय मृतप्राय अवस्था मे मिली। जिसके बाद पशु प्रेमी सहित क्षेत्रीय नागरिकों ने गोशाला पर देर रात जमकर बवाल किया। इसके अलावा गोशाला मे अधिकांश गाय भूख के मारे एकदम टूटने की अवस्था पड़ी थी उनके पेट मे हड्डियां दिख रही थी। वही लगभग दर्जनों गाय आपस मे लड़ने की वजह से घायल अवस्था मे पड़ी थी। जिसके बाद लोगो की सूचना पर पहुचे सीओ रामक...