झांसी, जून 13 -- झांसी (उल्दन), संवाददाता उल्दन थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत सिजारा में बीती देर रात गौशाला में भीषण आग लग गई। धुआं और लपटों से आसपास का इलाका दहल उठा। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तब तक करीब साढ़े तीन लाख रुपए का चोकर, भूसा, मकान सहित अन्य जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्राम पंचायत सिजारा गौशाला बनी है। इसमें मवेशी रहते हैं। उनके दाना-पानी के लिए एक कमरा बना है। जिसमें भारी मात्रा में भूसा, चोकर, सहित अन्य सामान रखा था। बीती देर रात अचानक मकान सुलग उठा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता गर्म हवाएं और भूसा भरा होने की वजह से आग तेजी से फैली। जिससे पूरा मकान धू-धूकर जल उठा। यहां आग से वहां बंधे मवेशी चीखने लगे। उन्हें तुरंत सुरक्षित किया गया। ग्रामीणों ने अपने साधनों से आग बुझा...