मिर्जापुर, दिसम्बर 27 -- मिर्जापुर,संवाददाता। जिला पंचायती राज अधिकारी संतोष कुमार ने शनिवार को दोपहर में विकास खंड सीटी के ग्राम पंचायत बर्जी मुकुंदपुर,शाहपुर स्थित गोशाला का औचक निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम सचिव से गोशाला में लगातार अलाव जलवाते रहने के निर्देश दिए। ताकि पशुओं को ठंड की मार से बचाया जा सके। साथही गोशाला के बीमार पशुओं के उपचार के लिए पशु डाक्टर से बातचीत कर इलाज सुनिश्चित कराने के लिए भी निर्देश दिए। चेताया कि मूक पशुओं के साथ शीतलहरी के दौर में किसी प्रकार की लापरवाही की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...