संभल, नवम्बर 19 -- चंदौसी। गोशाला में मंगलवार को दो गोवंशों की मौत हो गई। जानकारी होने पर पहुंचे पशु प्रेमी ने गोशाला कर्मचारी से जानकारी ली। तो उसने अभद्रता कर उन्हें वहां से भगा दिया। नगर के बहेड़ी वाला ताल स्थित नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला में ठंड व बीमारी के चलते मंगलवार को दो गोवंशों की मौत हो गई। जिसकी जानकारी होने पर एक पशु प्रेमी वहां पहुंचा और उसने मरे हुए पशुओं की वीडियो और फोटो खींच लिए। उसके बाद उसने उसकी जानकारी चौकीदार से की तो वह भड़क गया और युवक के साथ अभद्रता करते हुए उसे वहां से भगा दिया। नगर पालिका चंदौसी की सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रियंका सिंह ने बताया कि गायों को अभी लाया गया था। जिनकी हालत बहुत खराब थी। इलाज से पूर्व ही उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...