गोंडा, नवम्बर 12 -- फोटो 10..रुद्रगढ़ नौसी गोशाला में गायों को गुड़ खिलातीं गौ रक्षा वाहिनी की प्रदेश प्रभारी। अलावल देवरिया। विकास खंड मुजेहना के ग्राम पंचायत रुद्रगढ़ नौसी में स्थित गोशाला में बुधवार को गो-पूजन के साथ भंडारे का आयोजन हुआ । बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी की प्रदेश प्रभारी आशा सिंह ने बुधवार को रुद्रगढ़ नौसी की गो शाला में गो पूजन कर भंडारे का शुभारम्भ किया। गोवंशों को पूड़ी, गुड़ आदि खिलाकर लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बीडीओ सत्य प्रकाश पाण्डेय, प्रदीप शुक्ला, सुशील द्विवेदी, मुकेश सिंह, ग्राम प्रधान नाजिया फातिमा, मंसूर अली, पंचायत सचिव रमेश कुमार, पशुचिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी सिंह, श्यामदीन, जगतराम आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...